Uncategorized

मसूरी: हेली सेवा बंद ना होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Mussoorie: Warning of protest demonstration if heli service is not stopped

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र से पर्यटन विभाग द्वारा हिमालय दर्शन नाम से हैली सेवा का शुभारंभ पर्यटन दिवस पर किया गया था जिसका संचालन एक निजी कंपनी द्वारा हिमालय दर्शन के अंतर्गत पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को हेलीकॉप्टर से क्षेत्र भ्रमण कराया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने से वहां मौजूद जंगली जानवरों और पशु पक्षियों को भारी परेशानी हो रही है और क्षेत्र में इस क्षेत्र में हैली सेवा को बंद किया जाना चाहिए।

कोतवाली मसूरी में कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद अधिकारी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर हैली सेवा को बंद करने की मांग की है और हेली सेवा बंद ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सभासद जसवीर कौर ने कहा कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में बिना अनुमति के हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही है जिससे कि जंगली जानवरों और पशु पक्षियों को खासा परेशानी हो रही है उन्होंने मांग की कि यदि हैली सेवा बंद नहीं की गई तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर के शोर से स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है और उनके पालतू जानवर भी इससे विचलित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button