मसूरी: अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि

Mussoorie: Tribute paid to Ankita Bhandari
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज मसूरी बंद का आयोजन किया गया दोपहर 12:00 बजे तक मसूरी के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और इस दौरान शहीद स्थल झूला घर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही मांग की गई कि अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए इस दौरान वक्ताओं ने मांग की कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी ने समझौता ना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे डाली उन्होंने सरकार पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि अभी तक सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है ना ही यह पता लगा पाई है कि किस वीवीआईपी गेस्ट को ऐसी सुविधा दी जाने वाली थी उन्होंने कहा कि आज भाजपा को छोड़ कर सभी दल इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद है और अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आक्रोशित है।
वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में आक्रोश है और सरकार द्वारा जिस प्रकार से वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है वह भी शक के दायरे में है उन्होंने बताया कि आज श्रद्धांजलि सभा में मसूरी के समस्त संगठनों ने भाग लिया है और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई है।