मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा संयुक्त विजेता टीम को दी ट्रॉफी

Minister of Uttarakhand Government Subodh Uniyal gave trophy to the joint winning team
नरेंद्र नगर 46 वाँ सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला मे कबड्डी ओपन प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में मौसम खराब होने की स्थिति में संयुक्त टीमों को टॉस के आधार पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा संयुक्त विजेता टीम को ट्रॉफी दी गई। जिसमें पुरुष वर्ग में टिहरी पुलिस संयुक्त विजेता रही।
संयुक्त विजेता व उपविजेता हरिद्वार(A) को ₹13000 +13000 की की धनराशि दी गई महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भी दो टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें संयुक्त विजेता टीम मेरठ व संयुक्त उपविजेता टीम अल्मोड़ा रही है संयुक्त दोनों टीमों को 13000 + 13000 की धनराशि की गई है संयुक्त विजेता टीम मेरठ को ट्रॉफी दी गई।
पुरुष वर्ग में 32 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था व महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक राजू भारती प्रकाश ड्यूडी मनोज गंगोटी महेश गुंसाई सूर्य प्रकाश जोशी निर्णायक की भूमिका में नवीन सैनी धनदेव सिंह पंकज ग्वाड़ी सुमन गुप्ता स्कोरर फूल कुमार विधु राठी सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।