अवैध शराब बेचने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी/ होटल ढाबों की चैकिंग व पूल-स्नूकर सेन्टर आदि की चैकिंग अभियान चलाये जाने के क्रम में दिनांक 10.09.2021 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्न प्रकार अभियोग पंजीकृत किये गये। थाना बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक किशोर पन्त द्वारा लाल सिंह धामी पुत्र हिम्मत सिंह धामी नि0 बेरीनाग को बेरीनाग बाजार में शराब पीकर मोटर साईकिल चलाने पर धारा 185 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
कोतवाली पिथौरागढ से उपनिरीक्षक संजय पूनिया मय पुलिस टीम के जाखनी में अशोक कुमार पुत्र इन्द्र लाल निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़ को ढाबे में शराब बेचने व पिलाने पर 14 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ में धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । तथा इसी क्रम में अन्य थानों द्वारा पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 36 चालान कर 9000/- रू, समायोजन शुल्क वसूला गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।