चुनावी रण: हरीश ने हर परिवार से किया यह बड़ा वादा

जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने अंदाज में लोक लुभावने वादे कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। वही हरिद्वार में हरीश रावत ने एक चुनावी वादा किया है। हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए वोट मांगे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
ब्रेकिंग: श्रीनगर में गरजे PM मोदी! विपक्षी दलों पर साधा निशाना! देखें
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि बेटी हर किसी का स्वाभिमान होती है और उन्होंने अपनी बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। हरीश रावत ने कहा कि उनको ये समझ नहीं आता कि आखिर उन्होंने कौन सा गुनाह किया है कि वोट काटने वाले उनके नसीब में ही आते हैं।
ब्रेकिंग: हमला! मैं मोदी की बात क्यों सुनूं? मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता
हरीश रावत ने कहा कि जैसे ही उनकी बेटी का टिकट कांग्रेस से फाइनल हुआ तो रातों-रात बीजेपी ने दूसरे प्रत्याशी का टिकट बदलवा दिया। ऐसे में उन्होंने हरिद्वार की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को वोट देने की अपील की। हरीश रावत ने कहा कि वो जनता को विश्वास दिलाते हैं कि अनुपमा रावत उनकी भावनाओं पर खरा उतरेगी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: AAP को झटका! 26 ने झाड़ू छोड़ थामा हाथ
हरीश रावत ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है, जिसको देखते हुए कांग्रेस ने चारधाम और चार काम का वादा जनता से किया है।
गज़ब: बंशीधर भगत का Audio वायरल! आप भी सुनिए..
हरीश रावत ने कहा कि वह 05 साल में 4 लाख रोजगार देंगे और उसके बाद भी अगर कोई बेरोजगार रह जाता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हर परिवार को साल में ₹40 हजार देने का भी वादा किया है। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर है और वादों की बौछार लगी हुई है.. बहरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर कौन कितने वादे निभाएगा तब तक कीजिए इंतजार…?
Politic: हरदा जुड़ा है ज़मीनी हकीकत है, इसीलिए तो जमीनों को देखता है