
Lalkuan: Police arrested liquor smuggler with 20 liters of raw liquor
मुकेश कुमार/-लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ टीमें बनाकर क्षेत्र में ताबड़तोड़ अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Yellow Alert! उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
राशन को लेकर फिर आई ये खबर! जानिए क्या कहते हैं DM.? राशन बंद
यहां बीते बुधवार की देर रात को कोतवाल डी.आर.वर्मा के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर बंगली कालोनी से एक शराब तस्कार को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके पास से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
बड़ी ख़बर: CM धामी का सख्त रुख! रद्द होंगी ये सभी भर्ती परीक्षाएं
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी बंगाली कालौनी राजीवनगर का बताया।पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
CM धामी ने 12वीं तक की पढ़ाई को लेकर लिया ये बड़ा फैसला! विषय
कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। वही पुलिस टीम में कांस्टेबल सुखपाल सिंह व कांस्टेबल महावीर प्रसाद मौजूद थे।