
BREAKING: Meteorological Department issues bulletin again! yellow alert
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है। मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 24 अगस्त को भारी बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के 10:00 बजे के मौसम बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल जनपदों में कही कही पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड: अब शासन ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड
“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें! “सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड”
साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न तथा कटाव पहाड़ी क्षेत्र में कई कई नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक भर्ती होने की बात कही है।
उत्तराखंड शासन में PCS अधिकारियों का प्रमोशन! बने IAS
बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक आज! कई अहम मुद्दों पर..
इसके अलावा छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों में सावधान रहकर सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत बताई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा से बचें।