बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाये जाने की पहल को लेकर बैठक आयोजित
A meeting was held regarding the initiative to make Bindukhatta a revenue village

A meeting was held regarding the initiative to make Bindukhatta a revenue village.
Mukesh Kumar : बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाये जाने की पहल को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट द्वारा द्वितीय चरण की एक सर्वदलीय बैठक आज जनता इंटर कॉलेज जड़ सेक्टर बिंदुखत्ता में आयोजित की गई।
वही बैठक में विधायक बिष्ट द्वारा बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने के लिए सभी दलों से राजनीति से परे एकजुट होकर कार्य करने का पुनः आह्वान करते हुए राजस्व ग्राम के मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर /शासन /प्रशासन स्तर पर सही तथ्यों के साथ सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी विकल्पों पर उचित पैरवी करने की बात दोहराई गयी, जिसके समर्थन में बैठक में मौजूद सभी दलों के पदाधिकारियों द्वारा एक सुर में सहमति प्रकट करते हुए बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम की लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित की गई।
बैठक में मौजूद लोगों द्वारा बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम के अलावा किसी अन्य विकल्पों पर गौर न करने की भी अपील की गई। आगामी दिनों में बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम की लड़ाई को सार्थक बनाए जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीण विकास कमेटी का गठन किया जाएगा जो विधायक की देखरेख में राजस्व ग्राम की लड़ाई को राज्य सरकार के पास ड्राफ्ट तैयार कर प्रेषित करेगी शश।
राज्य सरकार से उचित पैरवी की मांग कर उक्त ड्राफ्ट को केंद्र सरकार तक लेकर जाएगी।अंत में सभी मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा राजस्व ग्राम की इस लड़ाई को दलगत /आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रखने का संकल्प लेते हुए बैठक समापन किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की इस लड़ाई को और तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को अगली बैठक में आमंत्रित कर बिंदुखत्ता के राजस्व ग्राम बनाए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य से प्रमोद कॉलोनी, बीना जोशी, कुंदन चुफाल, डॉक्टर चंद्र सिंह दानु, नवीन पपोला, दीपक जोशी, धरम सिंह, कमल दानू, भुवन जोशी, देवेंद्र बिष्ट, श्याम सिंह रावत, दीप जोशी, अर्जुन नाथ, कैलाश जोशी, प्रकाश आर्या, चंचल सिंह कोरंगा, हरीश बिशोती, आनंद गोपाल बिष्ट, राकेश देवराड़ी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।