उत्तराखंडमौसम

आफत की बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त! कैम्पटी के हाल बुरे

Public life disturbed by the rain of calamity! Kampty's condition is bad

Public life disturbed by the rain of calamity! Kampty’s condition is bad

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी  : कल से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिससे नदी नाले उफान पर हैं और जगह जगह मलवा सड़कों पर आ गया है। वही कई घरों में पानी घुसने से लोगों का कीमती सामान खराब हो गया है। बारिश के कारण गलोगी पहाड़ से मार्ग मलवा गिरने से लगभग 2 घंटे मसूरी देहरादून मार्ग बंद रहा जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

दलित छात्र की शिक्षक ने की पीट-पीटकर हत्या! तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन द्वारा मलवा साफ किया गया तब आवाजाही शुरू हो सकी। इससे लगे जाम में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के वाहन भी फंसे रहे वही खाला गांव के कई घरों में मलवा और बारिश का पानी आ गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। साथ ही खाला गांव के नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने से वहां लगा पुस्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया।

ब्रेकिंग देहरादून: बारिश से हुई तबाही! अचानक मौके पर पहुंचे CM धामी

बताते चलें कि पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन होने से जान माल का खतरा बढ़ गया है। देहरादून के कई इलाकों में भी बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया और नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है।

Alert! देहरादून में यहां फटा बादल! कोहराम मचते ही दौड़ पड़े मंत्री

मसूरी में गांधी चौक के पास नाला बंद होने से सारा पानी दुकानों और मंदिर परिसर में घुस गया वही लंढोर बाजार के बूचड़खाना क्षेत्र में भी बारिश के बाद काफी नुकसान हुआ है। मूसलाधार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और मौसम विभाग के अनुसार अभी पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश और बादल की संभावना व्यक्त की गई है।

बड़ी ख़बर: UKSSSC पेपर लीक केस पर त्रिवेंद्र का बयान

वही विश्व प्रसिद्ध केम्पटी फॉल में जल स्तर बढ़ने से भारी मात्रा पानी आने लगा है और सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर आवाजाही बंद कर दी गई है। वहां के दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए कहा गया है। वहीं पुलिस और लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़ी सड़कों को खुलवाया जा रहा है और आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button