
Dalit student was beaten to death by the teacher! Memorandum submitted to Tehsildar
रिपोर्टर, मुकेश कुमार/- लालकुआं–लालकुआ राजस्थान में दलित छात्र की शिक्षक के द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले को लेकर काग्रेंस एससी विभाग ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Alert! देहरादून में यहां फटा बादल! कोहराम मचते ही दौड़ पड़े मंत्री
बताते चलें कि राजस्थान में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या के विरोध में आज नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता लालकुआं तहसील पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सचिन कुमार को सौंपा।
ब्रेकिंग देहरादून: बारिश से हुई तबाही! अचानक मौके पर पहुंचे CM धामी
इस मौके पर नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने राजस्थान के जालोर में आठवीं कक्षा के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल कि स्कूल शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई छात्र की मौत की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में ढूबा हुआ है जबकि आज भी ऐसा लगता है कि देश गुलाम हो।
बड़ी ख़बर: UKSSSC पेपर लीक केस पर त्रिवेंद्र का बयान
पूरे भारत के लिए जालोर की घटना शर्मनाक बात है ऐसी घटनाओं पर सरकार तुरंत रोक लगाए, ताकि भविष्य में पुनरावृति न हो। उन्होंने ने राजस्थान सरकार से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
बड़ी ख़बर: दून SSP ने बदले चौकी प्रभारी! देखें लिस्ट
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नैनीताल काग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य,गौलापार ब्लॉक अध्यक्ष उमेश टम्टा ,मोहन चंद्र, जगदीश आर्य, श्यामलाल, लक्की आर्य,रमेश चंद्र आर्य ,शंकर टम्टा, सागर आर्य ,श्याम लाल आर्य ,दिनेश आर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।