
Alert! Cloud burst here in Dehradun! The minister ran as soon as there was uproar
देहरादून जिले से इस वक्त ब्रेकिंग खबर आ रही है, जहां लगातार हो रही बारिश ने बड़ा कहर(Disaster) बरपाया है। यहां मालदेवता के पास बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। इसके अलावा सॉन्ग नदी में बना पुल का बीच का हिस्सा नदी के तेज प्रवाह में बह गया है। रायपुर-थानों का संपर्क बाधित हुआ है। यह मार्ग देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी जोड़ता है।
पन्तनगर: फंदे से लटका मिला एक युवक का शव! आत्महत्या की आशंका
उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी सुबह-सुबह आपदा ग्रस्त इलाकों में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। देहरादून उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है इसी वजह से नदियां उफान पर है और कई जगह भूस्खलन से रास्ते भी बंद हो गए हैं राजधानी देहरादून के मालदेवता में भी ऐसी ही आफत की बारिश हुई है जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
बड़ी ख़बर: दून SSP ने बदले चौकी प्रभारी! देखें लिस्ट
देहरादून जिले में बीती रात बादल फटने की खबर मिलते ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सकरी हो गए और लगातार आपदा ग्रस्त इलाकों में राहत के निर्देश देते रहे। रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव में लोगों ने यह जानकारी प्रशासन को दी। एसडीआरएफ की टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई। फिलहाल राहत की बात ये है कि घटना के बाद गांव में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बड़ी ख़बर: UKSSSC पेपर लीक केस पर त्रिवेंद्र का बयान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, चमोली और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों रहने की जरूरत है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: अब STF को सौंपी इस भर्ती परीक्षा की जांच
बारिश से नदियां उफान पर, प्रशासन अलर्ट
बारिश से सौंग, सुसवा, चंद्रभागा नदियां उफान पर आ गई हैं। वहीं बंगाला नाला और अन्य छोटे नालों का जलस्तर भी बढ़ गया। लगातार हो रही बारिश के बाद प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं देहरादून में भी प्रेमनगर के पास टोंस नदी उफान पर आ गई।
बड़ी खबर उत्तराखंड! यहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके! घरों से बाहर निकले लोग
आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि एक कॉलर द्वारा समय 02:45 बजे बताया गया कि ग्राम सर खेत रायपुर में बादल फट गया है। कई लोग फंसे हैं व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
UKSSSC Paper Leak: STF ने 20वीं गिरफ्तारी! UP का जेई अरेस्ट
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।
विवाहिता ने सैन्यकर्मी पर लगाया दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल
घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है । किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है, जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है ।
Breaking: राजस्व उपनिरीक्षक और कानूनगो को DM ने किया सस्पेंड
वहीं 2 लोगों के लापता होने की सूचना भी आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में शेरकी गांव में बादल फटने(Disaster) की घटना हुई। इसके अलावा देहरादून रायपुर और थानो मार्ग पर सोंग नदी पर बना पुल टूट गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद मलबे के साथ कई वाहन भी बह गए। इसके अलावा कुछ घर मलबे में क्षतिग्रस्त होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है। ग्राम सरखेत से करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
बताते चलें कि क्षेत्र में गत दिवस से ही लगातार बारिश हो रही है इससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं।. वहीं घटना की सूचना पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी और बदल फटने की घटना से नदियां उफान पर हैं। कई गांवों में घरों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह मौके पर पहुंचकर रायपुर-थानो मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। कई लोगों को रेस्क्यू किया गया। प्रशासन और SDRF की टीम बचाव कार्यों में जुटी हैं।