
Accident: The vehicle fell into the ditch uncontrollably! two injured dehradun referee
रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : देर रात देहरादून से मसूरी जा रहा पिकअप वाहन झड़ी पानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
जिसमें सवार राजेश थपलियाल पुत्र नत्थी लाल थपलियाल नि0 बार्लोगंज मसूरी उम्र -34 वर्ष जमीर अहमद पुत्र नजीर अहमद नि0 आजाद कॉलोनी पटेलनगर देहरादून उम्र -45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
ब्रेकिंग देहरादून: बारिश से हुई तबाही! अचानक मौके पर पहुंचे CM धामी
भारी बारिश और घने कोहरे के कारण घायलों को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली की झड़ी पानी के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया जिन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।