उत्तराखंड

मसूरी: पांच दिनों से पेड़ से लटका मिला लापता का शव

Mussoorie: Missing body found hanging from tree for five days

मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट : गत पांच दिनों से लापता बार्लोगंज निवासी चमन लाल 62वर्ष पुत्र स्व. कुशाल मणि निवासी मेरिविल स्टेट बार्लोगंज का शव बाबा बुल्लेशाह की मजार के समीप जंगल में पेड़ से लटका मिला है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा व पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बताया गया कि चमन लाल गत 12 अगस्त को शाम चार बजे से घर नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी खोज की लेकिन पता नहीं लग पाया‌ मजार के समीप जंगल में किसी ने शव पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी।

वहीं पुलिस मौके पर पहुंची व उनके शव को उतारा व परिजनों को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया पुलिस घटना की जांच कर रही हैं कि आखिर भरा पूरा परिवार होने के बाद आत्महत्या क्यों की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल कोहली ने बताया कि उनके परिजनों द्वारा पुलिस में सूचना दी गई की की पिछले 2 दिनों से उनके पिता लापता है जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की छानबीन की और सबको बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button