मसूरी: भद्र राज मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Mussoorie: Crowd of devotees gathered in Bhadra Raj temple

Mussoorie: Crowd of devotees gathered in Bhadra Raj temple
रिपोर्टर,,,,,सतीश कुमार मसूरी : बिन्हार, जौनपुर, पछवादून, मसूरी, जौनसार आदि अनेक क्षेत्रों के ईष्ट कुलदेव बलभद्र महाराज (भद्रराज) मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भद्रराज का दूध, घी, मक्खन और दही से अभिषेक कर घर परिवार के लिए सुख समृधि की कामना की।
इसके साथ-साथ मंदिर परिसर में ढोल दमाऊ के साथ भद्रराज देवता के अनेक पसुवा भी अवतरित हुए जिनको देखने के लिए श्रद्लुओ का तांता लग गया
आपको बता दें कि भद्रराज देवता का प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन मेला प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर इस भव्य मेले का आनंद लेते हैं।
कार्यक्रम के दौरान युवा दिलों की धड़कन जौनसारी लोक गायक मनोज सागर, सुप्रसिद्ध गायिका सीमा चौहान, अर्जुन सेमलियाट, आदि के साथ-साथ अनेक गायकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें दर्शकों ने जमकर नृत्य किया।
इस दौरान भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि मेले में बिन्हार,जौनपुर,मसूरी, देहरादून, पछवादून, विकासनगर, रवाई समेत अनेक राज्यों व दूरस्त क्षेत्रों से लोगो की आस्था का सैलाब उमड़ा है अधिकांश भक्तजन 10 से 15 किलोमीटर पैदल सफर तय कर भी अपने अराध्य देव भगवान बलभद्र के दर्शन करने पहुचें।
उन्होंने बताया कि भगवान बलभद्र के ऐतिहासिक मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं और मनोकामना मांगते हैं ऐसा माना जाता है कि भगवान बलभद्र के यहां मनोकामना पूर्ण होती है।