उत्तराखंड

ब्रेकिंग : बिजली उपभोक्ता ध्यान दें! UPCL ने किया ये बड़ा बदलाव

Uttrakhand : UPCL ने किया ये बड़ा बदलाव

Uttrakhand : UPCL … Breaking : Attention electricity consumers! UPCL made this big change

देहरादून : उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अब बिजली उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिल देगी। अभी उपभोक्ताओं को दो माह में एक बार बिल मिलता है।

Exclusive : भाजपा नेता ने रद्द किए बेटी के विवाह समारोह सभी कार्यक्रम

निगम ने 30 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक प्राधिकरण के टैरिफ आदेश के बाद बिलिंग चक्र को बदलने का निर्णय लिया है जिसमें उसने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिल देने का निर्देश दिया था।

Exclusive: पूर्व IAS रामविलास को अब ED ने किया Arrest

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने कहा कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की मासिक बिलिंग के लिए सभी क्षेत्रीय इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं!

Exclusive : उत्तराखंड से आज की खास खबर! सुनिए BJP नेता की ज़बानी

प्रथम चरण में विद्युत वितरण खण्ड (शहरी) काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा एवं रुद्रपुर के घरेलू उपभोक्ताओं (चार किलोवाट तक के विद्युत भार वाले) को मासिक बिलिंग की जायेगी. साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिल मार्च 2023 माह में जारी किये गये हैं! उनकी अगली बिलिंग माह मई, 2023 में द्विमासिक आधार पर की जायेगी!

DM मंगेश घिल्डियाल की Life का आज है खास दिन

तत्पश्चात् उनकी मासिक आधार पर बिलिंग प्रारम्भ की जायेगी। माह जून, 2023। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल 2023 माह में जारी कर दिये गये हैं, उनकी आगामी बिलिंग द्विमासिक आधार पर माह जून, 2023 में की जायेगी तथा तत्पश्चात् उनकी बिलिंग माह जून, 2023 को प्रारम्भ की जायेगी। जुलाई 2023 के महीने से मासिक आधार।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! फायरिंग में एक को लगी गोली

गौरतलब है कि यूपीसीएल द्वारा प्रदेश में 4 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग मासिक आधार पर की जा रही है। इसी प्रकार विद्युत वितरण खण्ड (मध्य), देहरादून एवं ऋषिकेश में 4 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं की बिलिंग भी मासिक आधार पर की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button