लालकुआं: पुलिस ने 46 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा

Lalkuan: Police arrested an accused with 46 pouches of raw liquor
Report/- Mukesh Kumar: लालकुआ कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने दबिश देकर 46 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर दयाराम कोरी पुत्र स्व.रामस्वरूप कोरी निवासी पश्चिमी घोड़ानाला को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया आरोपी के पास से 46 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
इधर कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने कहा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल आनदपुरी,तरुण मेहता, सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।