लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ जनता में आक्रोश, सड़क पर उतरकर प्रदर्शन

लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ जनता में आक्रोश, सड़क पर उतरकर प्रदर्शन
लालकुआं- चंद समय में जनता की आंखों का तारा बने लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट को इस समय विधानसभा की जनता के आक्रोश का इस कदर सामना करना पड़ रहा है कि अपनी पलकों में विधायक को बसाने वाली यह जनता अब नेताजी के विरोध में सड़कों पर आ गई है
जी हां हम बात कर रहे हैं हॉट सीट कहे जाने वाली लालकुआं विधानसभा की जहां के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की। कुछ महीनों से मोहन दा के आक्रामक तेवर दिखाई देने लगे हैं अभी कुछ माह पहले विधायक साहब नैनीताल की जिलाधिकारी से उलझे थे तो उसके एक दिन बाद ही बिंदु खत्ता में लगी नुमाइश में कांग्रेस नेता के साथ भी उलझते हुए दिखाई दिए थे वही अब जिस जनता ने झोली भरकर वोट देकर जिला पंचायत सदस्य के बाद विधानसभा तक पहुचाने में कामयाब रही थी वही जनता मात्र 2 साल के भीतर ही विधायक के विरोध में सड़को पर आ गई है जो कि पूरे प्रदेश में खाफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चले कि कल चोरगलिया में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे, यह कार्यक्रम पशुपालकों को बोनस वितरण का था तभी वहां मौजूद सैकड़ों लोग विधायक के मंच पर आते ही विरोध और नारेबाजी करने लगे।विरोध के पीछे की वजह ग्रामीण एक पशु चिकित्सक का क्षेत्र से बाहर ट्रांसफर करने पर आक्रोशित थे, स्थानीय ग्रामीणों का मामना है डॉक्टर क्षेत्र में जानवरों के इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। हाल ही में उनकी फेसबुक पर किया गया कॉमेंट्स की वजह से उनका तबादला किया गया, जिसे ग्रामीण रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
मगर विधायक ने साफ मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने विधायक को कार्यक्रम स्थल से ले जाना चाहा तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए। करीब तीन घंटे चोरगलिया में हाई वोल्टेज हंगामा चलता रहा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बात करने के बजाय वहां से 9 दो 11 होना बेहतर समझा, बाद में किसी तरह पुलिस ने लोगों को हटाकर विधायक को वहां से निकलवाया।
वही अभी ग्रामीणों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि उन पर मुकदमे लगाए जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महापंचायत का ऐलान कर दिया और एकजुट होकर सभी ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।