उत्तराखंड

बद्रीनाथ जोशीमठ बाईपास में बिछी टाइल्स में पड़ी दरार

Crack in the tiles laid in Badrinath Joshimath bypass

बड़ी खबर: बेरोजगारों को फिर लगा झटका! इन 8 भर्तियों पर लगी रोक

जोशीमठ से विनय उनियाल की रिपोर्ट : बद्रीनाथ जोशीमठ बाईपास मैं लोक निर्माण विभाग द्वारा 60 मीटर पेंच पर टाइल्स लगाई गई थी। लेकिन भूधसाव के चलते सड़क पर लगी टाइल्स के बीचों बीच दरार पड़ गई है।  जिससे कभी भी सड़क का आधा हिस्सा टूट कर फिर से बाईपास अवरुद्ध हो सकता है।

बिग ब्रेकिंग: चार दिन बाद श्रीकांत त्यागी अरेस्ट

बता दे कि बद्रीनाथ जोशीमठ बाईपास मैं पूरी सड़क भूधसाव के कारण धस रही है। यात्राकाल को देखते हुये लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बाईपास पर पिछले दो माह पहले 60 मीटर पेच पर टाइल्स बिछाई गई।

उत्तराखंड BJP में बड़े बदलाव के संकेत! कई नए चेहरे देखने..

जिससे वाहनो की आवाजाही इसी बाईपास से हो रही है। लेकिन अब ये बाईपास फिर से धंसने लगा है। तथा सड़क पर बड़ी बड़ी दरारे पड़ गई है। अगर इस बाईपास का सही से स्थाई ट्रीटमेंट नही किया गया तो फिर से बाईपास लोगो को परेशान कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button