
ROORKI: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मचा हुआ है। वहीं रुड़की से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। कल पार्षदो ने सामूहिक स्तीफा दिया था।
Politics: EX CM हरीश रावत बोले: Goodbye भाजपा
दरअसल रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल और उनके साथ 16 पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ,पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डॉ निशंक ने उनकी समस्याओं को सुनकर हर स्तर पर समाधान का अश्वासन दिया।
ब्रेकिंग: कोविड-19, ‘Omicron’ के नियत्रंण को दिशा-निर्देश में संशोधन
पार्षदों की समस्या को लेकर डॉ निशंक के द्वारा किये गये प्रयास से पार्षद संतुष्ट दिखें। सभी पार्षदो ने भाजपा के साथ जुड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। पार्षदों द्वारा कल सामूहिक इस्तीफ़ा दिया गया था और डॉ निशंक ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था। पार्षद अब अपना इस्तीफा वापस ले रहे है।
शेयर करें/-