A lawsuit will be filed against the famous Max Hospital of Dehradun! court order
रक्षाबंधन पर बहनों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा! देखिए आदेश
देहरादून के प्रसिद्ध अस्पताल मैक्स अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है, इस बार जो विवाद हुआ है वो पहले भी इस अस्पताल से सामने आ चुका है जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड: शासन को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
दरअसल मामला मरीज के गहने गायब होने का है।शहर के मैक्स अस्पताल के प्रबंधन पर भर्ती महिला के जेवर गायब करने का आरोप लगा है। महिला के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। अपर मुख्य न्यायिक मिजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता की अदालत ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में आज फिर 300 से ज्यादा पाॅजिटिव! एक मौत
देहरादून के मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल पर भर्ती मरीज के जेवर गायब करने का आरोप लगा है। महिला के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ब्रेकिंग: प्रधानाचार्यों को दिए गए अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से निरस्त