
In the last few months, many teachers had reached the school drunk (drunk), who were also shown the way out by the department.
हल्द्वानी : प्रदेश में लगातार शिक्षकों पर गाज गिर रही रहे हैं। अब वह चाहे सरकारी हो या फिर अतिथि शिक्षक। पिछले कुछ महीनों में कई शिक्षक शराब पीकर (नशे में धुत) स्कूल पहुंचे थे, जिन्हें विभाग ने बाहर का रास्ता भी दिखाया।
ब्रेकिंग: काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की नई अपडेट! शेड्यूल जारी
अब नया मामला अतिथि शिक्षक से जुड़ा हुआ है जो नैनीताल जिले से सामने आया है। यहां ओखलकांडा ब्लॉक में तैनात अतिथि शिक्षक के इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख! रहिए सतर्क
डीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पोखरी मल्ली ओखलकांडा ब्लॉक में शोभा मेवाड़ी वर्ष 2013 से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने पीलीभीत उत्तर प्रदेश से वर्ष 2007 में इंटर उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र लगाया था।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के हुए ट्रांसफ़र
उनके प्रमाणपत्रों की यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से जांच कराई गई तो इंटर का प्रमाणपत्र प्रमाणित नहीं हो सका। उनका अनुक्रमांक सही नहीं पाया गया। जिसके बाद प्रमाणपत्र प्रमाणित न होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।