मैरिज पैलेस से सोना-चांदी चोरी करने वाले अभियुक्त उधमसिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में
(ट्रांज़िट कैम्प थाना प्रभारी बधाई के पात्र हैँ,बहुत सराहनीय कार्य है)* ट्रांज़ित कैम्प:-संगम मैरिज पैलेस,आवास विकास (ट्रांजिट कैंप) में शादी के मंडप से दुल्हन के सोने चांदी के चोरी हुए गहने व पैसे ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किए बरामद

Udham Singh Nagar police arrested the accused who stole gold and silver from marriage palace
रिपोर्ट मुकेश कुमार : दिनांक 08/02/23 को वादी दिनेश चंद्र पुत्र गोविंद बल्लभ पंत निवासी मल्ला खोल्टा, सुनारी नौला,कोतवाली अल्मोड़ा,जिला अल्मोड़ा ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 08/02/23 को अपने पुत्र दीपक पंत की बारात,जो अल्मोड़ा से रुद्रपुर न्यू संगम वाटिका वेंकट हॉल नैनीताल रोड में आई थी।
Exclusive देहरादून: विवादों में पूर्व कुलसचिव की डिग्री. निरस्त करने के आदेश
जब बारात गेट पर पहुंची थी और स्वागत का रिबन कट रहा था तो उनके पास मौजूद बैग जिसमें लगभग ₹19000 नगद व दुल्हन को चढ़ाने के लिए आभूषण सोने का आठ आने का नथ,चार आने का मांगटीका ,सवा तोले का मंगलसूत्र,एक जोडी चांदी की पायल पैरों की,एक जोड़ी चांदी के बिछवे,को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे दाखिल की तो।
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के Transfer
दाखिल तहरीर के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR 47/23 धारा 379,IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध /नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन,प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम द्वारा प्रभावी पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 12/02/23 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त *1-पंकज पाल उर्फ भोला पुत्र श्री गोविंद पाल उम्र 19 वर्ष, निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने खेड़ा,रुद्रपुर* व 2- शाहबाज उर्फ चाइनीज पुत्र आफाक खान उम्र 19 वर्ष, निवासी लालपुर,थाना किच्छा,जनपद उधमसिंह नगर को चुराए हुए सोने चांदी के गहनों एवं पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्तराखंड में खुली 6 नए थाने 20 नई चौकियां! CM ने किया उद्घाटन
अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है *बरामदा माल*
1-सोने की आठ आने की नथ,
2-सोने चार आने का मांग टीका ,
3-सोने की सवा तोले का मंगलसूत्र
4 -एक जोड़ी चांदी की पायल
5 -एक जोड़ी चांदी की पैरों के बिछुए
6-चोरी के 2150- रुपये,
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
*1- पंकज पाल उर्फ भोला पुत्र श्री गोविंद पाल उम्र 19 वर्ष निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने खेड़ा थाना रुद्रपुर*
2- शाहाबाज उर्फ चाइनीज पुत्र अफाक खान उम्र 19 वर्ष, निवासी लालपुर,थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर।
*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्तगण नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
*जनपद उधमसिंह नगर*