उत्तराखंड

DM डॉ आशीष चौहान द्वारा BRO के साथ जनपद में निर्माणाधीन सड़कों के संबंध में समीक्षा बैठक

जिले में निर्माणाधीन सड़कों को लेकर डीएम डॉ आशीष चौहान द्वारा बीआरओ के साथ समीक्षा बैठक

Review meeting with BRO by DM Dr. Ashish Chauhan regarding the roads under construction in the district

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा बीआरओ के साथ जनपद में निर्माणाधीन सड़कों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जनपद अंतर्गत बीआरओ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के अंतर्गत डूंगा चोली से तवाघाट तक सड़क चौड़ीकरण/सुधारीकरण का कार्य और बैजनाथ-जौलजीबी में पैकेज-4 के अंतर्गत रामगंगा पुल से गिरगांव तक, पैकेज-5 के अंतर्गत गिरीगांव से मुनस्यारी तक, पैकेज-6 के अंतर्गत मुनस्यारी से बंगापानी तक और पैकेज-7 में बंगापानी से जौलजीवी आदि तक सड़क निर्माण/चौड़ीकरण का कार्य भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि स्तरों पर लंबित है, जिनका शीघ्र निस्तारण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के हुए ट्रांसफ़र

जिलाधिकारी द्वारा बीआरओ को निर्माणाधीन सड़कों का कार्य सही ढ़ंग से करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ब्रेकिंग: CM का सख्त रूख: टीम धामी में ईमानदार छवि और..

बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या, उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया, बीआरओ एईई जितेंद्र सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button