वन विभाग की कारवाई से तस्करो में हड़कंप! कई वाहन सीज कर जुर्माना वसूला

Forest department’s action stirred up smugglers! Many vehicles seized and fined
रिपोर्टर, मुकेश कुमार/-लालकुआं: लालकुआ तराई पूर्वी गौला रेंज कि वन विभाग टीम ने पिछले कुछ दिनों में अवैध खनन एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज कर उनसे जुर्माना वसूल किया है। वही वन विभाग की इस कार्यवाही से उक्त तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
बरसाती नाला उफान पर! यमनोत्री हाइवे हुआ बन्द! देखें Video
बताते चले कि तराई पूर्वी गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के नेतृत्व में वन विभाग कि टीम लगातार अवैध खनन एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ कारवाई करती आ रही हैं वन विभाग की टीम ने पिछले कुछ दिनों में कई वाहनों को सीज कर उनसे जुर्माना वसूल किया।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
इधर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में गोला रेज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बीते दो दिन पूर्व एक अवैध लकड़ी से लदे टेम्पो को सीज किया है तथा उसमें शामिल तस्करों की तलाश जारी है।
Smart City! मंत्री ने किया शहर भर का निरीक्षण! अधिकारियों को लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गोला रेंज में 3 टीमें गठित की गई जो सुबह,शाम,रात कि तीन पाली में अपना अपना काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि टीम द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की रात्रि में भी जांच की जा रही है तथा जिन वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई जा रही हैं उन वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं यहां कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी।
उत्तराखंड हैल्थ बुलेटिन जारी! आज 300 पार, देखें..
उन्होंने कहा कि इन दिनों बरसात में भी विभाग कि टीमें अपना अपना काम कर रही है उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए गोला रेज द्वारा नम्बर उपलब्ध कराये गये है जो 24 घटें जनता के लिए खुले तथा कोई स्थिति में उनको फोन कर सूचना दी जा सकती हैं।
बड़ी ख़बर: UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी Arrest
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में जहरीले सापों के घरों में घुसने कि सूचनाएं आ रही जिसका गोला रेंज कि टीम द्वारा सापों का सुरक्षित रैस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इन मामलों में कोई सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।