उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड: विधानसभा में 15 समितियों का गठन! इनको मिली जिम्मेदारी

The Speaker of the Assembly has said that the committees of the Legislative Assembly are a miniature form of the House.

Big News: Meeting of the state cabinet tomorrow

देहरादून:- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एक आदेश जारी कर आज उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन करके उनमें सदस्यों एवं सभापतियों की नियुक्ति की है।

ब्रेकिंग: UKSSSC! सुनिए CM धामी का बड़ा बयान

जिनमें लोक लेखा समिति , प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति, सरकारी आश्वासन समिति, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति सम्बन्धी समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति, संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति, आचार समिति, सूचना प्रोद्यौगिकी सम्बन्धी समिति, पलायन सम्बन्धी समिति, सतत् विकास सम्बन्धी समिति, युवा मामले सम्बन्धी समिति, स्थानीय बोली भाषा समिति, विधान सभा पुस्तकालय समिति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समिति का गठन किया गया है।

उत्तराखंड: बारिश से हाल बेहाल! देवप्रयाग में धंसा बद्रीनाथ हाइवे का हिस्सा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधानसभा की समितियां सदन का लघु स्वरूप होती हैं। जिस प्रकार सदन चलता हैं, उसी प्रकार समितियां भी अपना कार्य संचालन करती है।

उत्तराखंड: बारिश से हाल बेहाल! देवप्रयाग में धंसा बद्रीनाथ हाइवे का हिस्सा

विधान सभा का कार्यपालिका पर नियंत्रण के लिए विभिन्न सभा समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में संसदीय समितियां सदन की आंख और कान का कार्य करती हैं और उन्ही के माध्यम से सदन सत्र में न रहते हुये भी निरन्तर कार्य करता रहता है।

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button