उत्तराखंडस्वास्थ्य

उत्तराखंड में डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

केरल या प्रभावित देशों से उत्तराखंड पहुंच रहे लोगों पर नज़र

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू और मंकीपॉक्स (Monkeypox In uttarakhand ) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंकीपॉक्स और डेंगू को लेकर महकमे की तरफ से बाकायदा एडवाइजरी भी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों पर नजर रखने की सलाह दी गई है, जो केरल या प्रभावित देशों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड में बारिश को लेकर अगले 4 दिन के लिए ALERT जारी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी है। जुलाई से सितंबर तक का वक्त प्रदेश में डेंगू का प्रभाव बढ़ने की संभावना रहती है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू के साथ ही मंकीपॉक्स को लेकर भी खास एहतियात बरत रहा है। मंकीपॉक्स की एडवाइजरी में बताया गया है कि मंकीपॉक्स लोगों में कैसे फैलता है?

CBSE बोर्ड परीक्षा में जानवी परगाई लाई 98.2% अंक

एडवाइजरी में लोगों को जागरूक करते हुए शरीर में चकत्ते पड़ने की स्थिति में फौरन स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के लिए कहा है। बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स के दो मामले केरल में मिले हैं।

महज दो घंटे में पूरा कर सकेंगे देहरादून से चंडीगढ़ का सफर! जानिए कैसे.?

हालांकि स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि मंकीपॉक्स का प्रसार तेजी से नहीं होता है। बेहद ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोग ही इस महामारी की चपेट में आते हैं। ऐसे में लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

बिग ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना की नई SOP जारी
मंकीपॉक्स क्या है? (What is monkeypox?): मंकीपॉक्स एक वायरस है, जो रोडेन्ट और प्राइमेट जैसे जंगली जानवरों में पैदा होता है। इससे कभी-कभी मानव भी संक्रमित हो जाता है। मानवों में अधिकतक मामले मध्य और पश्चिम अफ्रीका में देखे गए हैं, जहां यह इन्डेमिक बन चुका है।

बाहरी लोगों के सत्यापन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त! DIG

इस बीमारी की पहचान सबसे पहले वैज्ञानिकों ने 1958 में की थी, जब शोध करने वाले बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के दो प्रकोप हुए थे, इसलिए इसे मंकीपॉक्स कहा जाता है। मानव में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में मिला था, जब कांगो में रहने वाला 9 साल बच्चा इसकी चपेट में आया था।

कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की फर्जी सूचना देने वाला कावड़िया Arrest
लक्षण को न करें नजरअंदाज: डॉक्टर बताते हैं कि जो भी संक्रमित या संदिग्ध मरीज होता है उसके स्किन का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाता है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में अगर किसी व्यक्ति ने उन अंतरराष्ट्रीय देशों में यात्रा की है जहां पर मंकीपॉक्स के मामले आ रहे हैं, व्यक्ति के स्किन में निशान हैं, बुखार, आंखों में लाल पन, जोड़ों में दर्द है तो व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button