
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पर्यटन नगरी मसूरी में बरसात की पहली मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, जहां एक और नाले उफान पर हैं वहीं कई स्थानों पर बारिश के पानी से स्कूटी , मोटरसाइकिल भी बह गई। बताते चलें कि लंदन स्थित बूचड़खाना क्षेत्र में नाला उफान पर आ गया और क्षेत्र में तेज बहाव के कारण 2 कुटिया और मोटरसाइकिल बह गई।
बाहरी लोगों के सत्यापन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त! DIG
वही स्थानीय लोगों में इसको लेकर खौफ का माहौल व्याप्त है बताते चलें कि मसूरी में ना ले खा ले पर हुए अतिक्रमण के बाद जहां एक और नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हुए ना ले खा लो को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्रेकिंग: Uksssc! इस भर्ती परीक्षा में धाँधली! 6 अभियुक्त गिरफ्तार
वही आज की बारिश से स्पष्ट हो गया है कि यदि इसी प्रकार से नाले खालो में अतिक्रमण होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह एक भीषण तबाही का रूप भी ले सकती है। वही भट्टा फॉल में भी नाला उफान पर आ गया जहां पर व्यापारियों और पर्यटकों में भय का माहौल पैदा हो गया और अफरा-तफरी मच गई ।
बिग ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना की नई SOP जारी
इस सीजन की बरसात में पहली बार मूसलाधार बारिश के बाद व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई जहां एक और नालों से तेज गति से पानी का बहाव देखा गया वहीं कई स्थानों पर भीषण दुर्घटना होते होते बची।
उत्तराखंड: इन जिलों में तत्काल भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग
वही नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर में ना लोगों से अतिक्रमण हटाने के । साथ ही नालों की सफाई का काम भी पालिका द्वारा किया जा रहा है और ऐसे अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। यहां पर सरकारी नाले मौजूद थे और उसके ऊपर अतिक्रमण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा नाले खालो की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)