उत्तराखंड

महज दो घंटे में पूरा कर सकेंगे देहरादून से चंडीगढ़ का सफर! जानिए कैसे.?

In a meeting held at the state secretariat on Thursday, the Chief Secretary has asked the Secretary of NHAI to take action in this regard.

उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से बड़े शहरों तक पहुंचने में लगने वाले समय को कम करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। पहले देहरादून से दिल्ली का सफर आसान करने पर जोर शोर से काम चल रहा है। उसी तर्ज पर अब देहरादून से चंडीगढ़ का सफर भी आसान करने की दिशा में तेजी से काम करने को कहा गया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrest

दरअसल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे एक बेहद महत्वकांक्षी परियोजना है जिसके पूरे होने का कई लोग सदियों से इंतजार करते हैं। Dehradun Chandigarh New National Highway Project इससे न केवल दिल्ली से देहरादून की दूरी कम होगी बल्कि अब प्रदेश सरकार दून से चंडीगढ़ के बीच सफर के फासले को घटाकर दो घंटे करना चाहती है।

Exculusive: पकड़ी गई फर्जी अफसर! पुलिस ने धर दबोचा

इसके लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एनएचएआई के अधिकारियों को दून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के नए एलाइनमेंट पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि दून से चंडीगढ़ का सफर दो घंटे में तय करने की कोशिश की जा रही है।

Exculusive: पकड़ी गई फर्जी अफसर! पुलिस ने धर दबोचा

बता दें कि वर्तमान में देहरादून से वाया पांवटा साहिब चंडीगढ़ की सड़क मार्ग से दूरी करीब 169 किमी है और देहरादून से चंडीगढ़ पहुंचने में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। नए एलाइनमेंट के अनुरूप मार्ग बनाए जाने से दून से चंडीगढ़ की दूरी न सिर्फ कम होगी बल्कि यह सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा।

कावड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त! शुरू की चलानी कार्यवाही

राज्य सचिवालय में बीते बृहस्पतिवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव ने एनएचएआई के सचिव से इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

सरकारी भर्ती: 3000 पदों पर जल्द होंगे इंटरव्यू! पढ़िए पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के तहत प्रदेश में बन रहे विभिन्न रोड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी की और उन्होंने दिल्ली-देहरादून, मसूरी-पांवटा साहिब, नजीबाबाद-जसपुर, हरिद्वार- हल्द्वानी, हल्द्वानी-नगीना और देहरादून रिंग रोड सहित सहारनपुर बाइपास, खटीमा बाइपास और हरिद्वार बाइपास, गदरपुर बाइपास आदि प्रोजेक्ट्स की प्रगति की परियोजना वार जानकारी ली।

बड़ी ख़बर: इस विभाग में पुलिस कर्मियों का बढ़ाया भत्ता! आदेश जारी

मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के तहत प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य तीन स्टेज में 2024 तक पूरा होगा। स्टेज एक, व दो (अक्तूूबर 2023) तक एवं स्टेज तीन (अप्रैल 2024) तक पूर्ण होना है।

देहरादून: कुत्ता पालने के शौक़ीन हैं तो पढ़िए ये जरूरी खबर

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें:- (9557782074)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button