देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में आसमान के चारों और अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सूरज के चारों तरफ रिंग दिखाई दिया, जिसे देख सब हैरत में रह गए। जब उन्हें आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी रिंग देखने को मिली। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने गोला बना दिया हो, जिसके बीच में सूर्य हो।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrest
ये दिलचस्प नजारा देहरादून में देखने को मिला। इस रिंग को देख हैरत में हैं। लोगों को आसमान में एक रिंग दिखाई दी जो सूर्य को चारों तरफ से घेरे हुए है आप वीडियो में देख सकते हैं ये रिंग।
महज दो घंटे में पूरा कर सकेंगे देहरादून से चंडीगढ़ का सफर! जानिए कैसे.?
सूर्य के चारों तरफ ये रिंग 24 जुलाई 2022 को दोपहर लगभग 11 बजे से दिखाई दे रहा है। इस नजारे को देखने के बाद इसकी चर्चा सब जगह होने लगी।
उत्तराखंड हैल्थ बुलेटिन जारी! आज आए इतने संक्रमित! देखें
आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला, सूर्यदेव के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरा नजर आया। हर कोई घर से बाहर निकल कर इस सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करने में लगा था।
देहरादून: कुत्ता पालने के शौक़ीन हैं तो पढ़िए ये जरूरी खबर
आपको बता दें कि सूर्य के चारों ओर जो राउंड दिखाई दे रहा है और (राउंड , घेरे, रिंग,) को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है जिसका वीडियो भी बना लिया गया है। अक्सर इंद्रधनुष इस रूप में नजर नही आता,लेकिन आज गोल घेरे में इंद्रधनुष के दर्शन से हर कोई भाव विभोर हो गया