
Pithoragarh police arrested the accused by revealing within 12 hours
ब्रेकिंग: सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफ़र! देखें
पिथौरागढ़़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :दिनाँक- 21.07.2022 की प्रात: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के समीप चैसर गाँव के पास एक महिला का अधजला शव मिला था । पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुँचकर शव का पंचायतनामा करने के उपरान्त पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया है । उक्त महिला की शिनाख्त आनन्दी देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी किशन कुमार निवासी छेड़ा पिथौरागढ़ हाल निवासी विण पिथौरागढ़ के रूप में हुई ।
कृपया ध्यान दें! उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर
मृतका की माँ श्रीमती सुनीता देवी पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार निवासी मल्ला रियांसी पो0 वड्डा पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उनकी पुत्री मृतका आनन्दी देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व किशन कुमार के साथ हुआ था । उनकी पुत्री विगत तीन माह से उनके साथ मायके में रह रही थी।
Breaking: यहां SSP ने किए उप निरीक्षकों के बंपर ट्रांसफ़र! देखिए सूची
दिनांक 20.07.2022 को किशन कुमार उनके घर रियांसी आया तथा मृतका आनन्दी देवी व उसकी पुत्री आरती को जबरदस्ती अपने साथ ले गया । लगभग 2:30 बजे किशन कुमार ने वादिनी सुनीता देवी के पुत्र को फोन करके बोला कि वह शाम तक आनन्दी को घर भेज देगा परन्तु वह घर नही आयी । वादिनी द्वारा बताया कि मृतका आनन्दी का पति किशन कुमार पूर्व में भी कई बार धमकियां दे चुका है।
ब्रेकिंग: CBSE ने घोषित किए परीक्षा परिणाम! ऐसे चेक करें
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 302/304B भादवि* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
हल्द्वानी: हाइवे पर चलती कार में लगी भीषण आग
उक्त मामले की विवेचना कर रहे क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री महेश चन्द्र जोशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.07.2022 को *अभियुक्त किशन कुमार पुत्र रमेश राम निवासी छेड़ा पिथौरागढ़ उम्र 28 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें:- 9557782074