Finally, लालकुआं में गरीबों को बांटे आवास! खुशी से सराबोर हुए लाभार्थी

Finally, the houses were distributed to the poor in Lalkuan! happy beneficiary
Report/-Mukesh Kumar :आखिरकार 12 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटित हो गए जिसमें 10 दिव्यांगो को वरीयता दी गई है.
बड़ी खबर: राजधानी दून में बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा
आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटन प्रक्रिया के बीच लोगों में गजब का उत्साह और खुशी दिखाई दे रही थी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां 26 जुलाई तक स्कूलो में अवकाश घोषित
100 आवासों में से 37 आवास लॉटरी सिस्टम से बाहर रखे गए थे यह वह लाभार्थी थे जिन्होंने वर्ष 2010 में जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तभी आवेदन कर दिए थे ऐसे लाभार्थियों की संख्या 27 थी जबकि 10 दिव्यांगों को पात्रता की सूची मैं वरीयता देते हुए उनको आवास दिलाया गया।
Exculusive: उत्तराखंड पुलिस में 4,600 ग्रेड पे को लेकर बड़ी ख़बर! पढ़िए
इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह अधिशासी अधिकारी पूजा पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा रवि शंकर तिवारी नारायण बिष्ट संजीव शर्मा विनोद श्रीवास्तव गुरदयाल मेहरा खीमानंद दुम्का सुंदर खुराना के अलावा नगर पंचायत के सभासद योगेश उपाध्याय दीपक बतरा राजलक्ष्मी पंडित सभासद पति सुनील राजभर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
ब्रेकिंग: बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में रहने वालों के लिए अहम खबर