ब्रेकिंग: मसूरी-दून मार्ग गलोगी पर मलवा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी नहीं हुआ पहाड़ का ट्रीटमेंट

रिपोर्टर ,,,,,,,सतीश कुमार मसूरी : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास मलवा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Breaking: यहां उफनते नाले में पलटी स्कूल बस! अटकी सांसें
बताते चलें कि गलोगी धार पर लगातार मलवा और पत्थर आने से दुर्घटना का भय बना हुआ है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इस का ट्रीटमेंट नहीं किया गया है। जिस कारण पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है।
पुलिस महकमे से बुरी खबर! सिपाही ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या
साथ ही एकमात्र मार्ग होने के कारण स्थानीय लोगों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है लेकिन अब तक इस पहाड़ी का कोई भी रख रखाव नहीं किया गया है।
देहरादून के इस चौक को लेकर सतपाल महाराज ने किया ये ऐलान
पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी इसका निरीक्षण किया गया था, मौके पर पहुंचे अधिकारियों को इसके ट्रीटमेंट के लिए कहा गया था लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इस का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है और इस पहाड़ी से लगातार मलवा और पत्थर गिरना जारी है।
पुलिस महकमे से बुरी खबर! सिपाही ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या
देर रात से हो रही भारी बारिश के बाद आज सुबह इस पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने शुरू हो गये साथ ही एक पेड़ भी सड़क पर गिर गया जिससे मार्ग बाधित हो गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र खेड़ा ने बताया कि इस स्थान की लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा दो जेसीबी मशीनें दिन रात यहां पर खड़ी है। जैसे ही यहां पर मलवार पत्थर गिरता है। जेसीबी मशीन से साफ कर दिया जाता है और जल्द ही इसका ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया जाएगा।