पटरी व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का सम्मान कर विरोधियों का किया मुह बंद

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : नगर पालिका सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पटरी व्यवसायियों ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का स्वागत एवं सम्मान किया बताते चलें कि मसूरी में लगातार वेंडर जोन बनाने की बात की जा रही है जिसमें पटरी व्यवसायियों को भी उसमें शामिल किया जाना है जिसको लेकर पटरी व्यवसायियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने कहा है कि वैंडर जोन में पटरी व्यवसायियों को दुकानें आवंटित करने से उनको रोजगार करने का एक महत्वपूर्ण साधन मिल जाएगा।पालिकाध्यक्ष का सम्मान कर विरोधियों का मुंह बंद कर दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी में वैंडर जोन को चिन्हित कर लिया गया है और दो स्थानों पर काम किया जा रहा है साथ ही अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद वैंडर जोन बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के दौरान जो लोग प्रभावित हुए हैं साथ ही जो लोग पटरी व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते हैं उनको वैंडर जोन में दुकानें आवंटित की जाएगी ताकि वह अपना रोजगार कर सके .
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मसूरी शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन और नगरपालिका लगातार कार्य कर रही है और आने वाले समय में मसूरी को अतिक्रमण मुक्त बना दिया जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े और स्थानीय लोग भी इससे प्रभावित ना हो।