मनोरंजनविविधशिक्षा

Amazing: Sir give me mark 28! you swear to your son

ग़ज़ब: सर मुझे 28 नंबर दे दीजिए! आपको आपके बेटे की कसम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को वायरल होने में समय नहीं लगता। इस बीच सोशल मीडिया पर एक उत्तर पुस्तिका जमकर वायरल हो रहा हैं जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

उत्तराखंड: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफर! देखिए आदेश

परीक्षा के समय में सभी के सिर पर बड़ा बोझ रहता है और सभी पास होना चाहते हैं। वहीं कई ऐसे बच्चे होते हैं जो पास होने के लिए कॉपी में ही कुछ न कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिसे पढ़कर टीचर दंग रह जाते हैं। जी दरअसल कोई पन्नों के बीच में पैसे छोड़ देता है तो कोई इमोशनल मैसेज लिखता है।

हालाँकि हाल ही में एक छात्र ने ऐसी बात लिखी जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस परीक्षा में फेल होने के डर से छात्र ने टीचर के परिवार वालों को इसमें घसीटा। केवल यही नहीं बल्कि उसने टीचर के बेटे तक की कसम दे डाली और निवेदन किया कि सिर्फ पास मार्क दे दीजिए। इस समय यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिस कॉपी में उसने ऐसा लिखा।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: कुलपति को नोटिस जारी! देखिए आदेश

दरअसल, एक छात्र अपने शिक्षक से 28 नंबर मांगने के लिए उतर पुस्तिका में परिवार और बेटे की कसम दे रहा है। अब तक पूरे सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीर वायरल हो चुकी हैं, लेकिन कॉपी जांचने वाले टीचर के लिए छात्र द्वारा लिखा गया यह मैसेज सबसे अलग था। इसे पढ़ने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर टीचर इस कंडिशन में क्या करें। आप देख सकते हैं कॉपी में कि जवाब लिखने के बाद एक छात्र ने आखिर में थैंक्यू सो मच लिखा।

वहीं इसके बाद कॉपी में ही दो इमोजी बनाए- एक स्माइली और दूसरा दिल का। वहीं कॉपी में छात्र ने आगे लिखा, ‘कृपया मुझे सिर्फ 28 नंबर दे दीजिए। आपको अपने फैमिली की कसम। आपको बेटे की कसम।’

उत्तराखंड: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफर! देखिए आदेश

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक आंसरशीट में छात्र अपने टीचर को लिखा है- सर, मुझे 28 नंबर दे दीजिए…आपकी फैमिली की कसम, आपके बेटे की कसम।

हल्द्वानी: दो लड़कियों में बीच सड़क पर हुई फाइटिंग! Video वायरल

टीचर और स्टूडेंट का ये संवाद बेहद फनी लग रहा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button