उत्तराखंडमौसम

ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की आशंका

अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम! बारिश को लेकर अलर्ट रहना होगा।

Today there is a possibility of rain in these districts of Uttarakhand

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। बीते दिनों बारिश का तांडव देखने को मिला और नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। जबकि, मलबा और बोल्डर गिरने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में पेट्रोल -डीजल के नए रेट जारी! अपने शहर में जानें रेट

मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी।

बिग ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! देखिए लिस्ट

खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। हालांकि, आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बाकी जिलों में आज थोड़ी राहत मिलने वाली है, लेकिन बारिश को लेकर अलर्ट रहना होगा।

उत्तराखंड: नाला उफान पर, हाइवे बंद! फसे यात्री

लिहाजा इन जिलों में दोनों तीन येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 14 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कही कहीं बौछारों के साथ अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।

दु:खद: पानी के तेज़ रपटे में बही कार! 1 की मौत

देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना भी है।

पौड़ी: उफनती नदी में गिरा वाहन! 4 घायल

मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और 13 जुलाई को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में पेट्रोल -डीजल के नए रेट जारी! अपने शहर में जानें रेट

वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा। अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज कोटद्वार में 12.5 (mm) बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button