
BREAKING: Big Update on Secretariat Entry! Government issued order
शासन / सचिवालय स्तर के अधिकारियों के द्वारा जन सामान्य से भेंट एवं जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सुलभ रहने के निर्मित सम्यक विचारोपरात निर्णय लिया गया है।
Big Breaking: Bumper transfer again in Education Department
कि शासन / सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैठक (तात्कालिकता के दृष्टिगत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) आहूत नही की जायेगी तथा समस्त अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य / जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे।
Breaking: शिक्षा विभाग से एक और ट्रांसफ़र लिस्ट जारी! देखिए
उक्त के क्रम में सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार प्रवेश मंत्र कार्यालय द्वारा जन सामान्य जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रकियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगन्तुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकेंगें।
कांग्रेस को बड़ा झटका! दो नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ
समस्त आगन्तुको को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. ऑफिस आई.डी. तथा ड्राइविंग लाईसेंस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे।
ब्रेकिंग: UKSSSC ने इन आवेदन पत्रों में अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका