
Uttarakhand: Nala in spate, highway closed! stranded passengers
चमोली: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में बारिश होने से कई रास्ते अवरूद्ध हो रहे हैं। उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर आ रही है, बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। लामबगढ़ के पास नाला उफान पर आने से हाइवे बंद हो गया है।
पौड़ी: उफनती नदी में गिरा वाहन! 4 घायल
आपको बता दें कि लगातार क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से नाला उफान पर है। साथ ही बेनाकुली में भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। हालात बेहद गंभीर है, अभी भी लगातार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश जारी है।
बिग ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! देखिए लिस्ट
बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से 2 यात्री सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं और पुलिस ने यात्रियों को जोशीमठ पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ में रुका हुआ है। पानी के जलस्तर कम होने और मार्ग ठीक होने पर वाहनों का आवागमन होगा।
दु:खद: पानी के तेज़ रपटे में बही कार! 1 की मौत