उत्तराखंडवीडियो

ऋषिकेश में एक दांत वाले हाथी का आतंक! देखिए Video

आबादी क्षेत्र में हाथी के चहल कदमी की वजह से यहां रहने वाले लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।

ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऋषिकेश में हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है। ऋषिकेश टिहरी विस्थापित निर्मल बाग और आम बाग में एक दांत वाले हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले कई दिनों से लगातार 1 दांत वाले हाथी का आतंक इन क्षेत्रों में जारी है हाथी ने अभी तक कई लोगों के एक घर की चारदीवारी भी डाली है, वन विभाग ने हाथी को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी है।

ब्रेकिंग: इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी! कल विद्यालयों में रहेगी छुट्टी

इन दिनों टिहरी विस्थापित और आम बाग में लगातार 1 दांत वाले हाथी का आतंक देखा जा रहा है आए दिन हाथी आबादी क्षेत्र में घुसकर किसी ना किसी के घर की दीवार को तोड़ रहा है। आबादी क्षेत्र में हाथी के चहल कदमी की वजह से यहां रहने वाले लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।

मीडिया विज्ञापन संशोधन! उत्तराखंड शासन ने जारी किया ये आदेश

किसी भी समय हाथी इन क्षेत्रों में आ धमकता है,अब लोगों को सड़कों पर आवाजाही करने में भी अब डर लगने लगा है। इस हाथी ने वॉटर इनटैंक की सड़क से गंगा के किनारे होते हुए नदी में उतरकर जंगल की ओर जाने का रास्ता बनाया हुआ है। यहां रहने वाले लोग लगातार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

बड़ी ख़बर: अब देहरादून में ही बनेगा विधानसभा और सचिवालय भवन

वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने बताया कि उनके पास अभी तक लगभग 6 लोगों की शिकायतें आ चुकी है, विभाग इसकी जांच कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथी को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है विभाग ने गश्त बढ़ा दी है रात में भी लगातार गश्त की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button