ईद-उल-अजहा पर रूट डायवर्ट! प्लान देखकर ही निकलें घर से बाहर
बकरीद की नमाज को लेकर राजधानी देहरादून में रूट डाइवर्ट

Route Divert on Eid-ul-Azha! Get out of the house only after seeing the plan
देहरादून में दिनांक 10.07.2022 को ईद के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत समय सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा। बकरीद को लेकर पूरे जिले सुरक्षा के मद्देनजर एलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा को देखत हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
बड़ी ख़बर: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! लिस्ट देखें
देहरादून में घर से निकलने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रविवार को ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) मनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही राजधानी में सुबह सात बजे से नमाज की अदायगी तक रूट डायवर्ट किया गया है। इस नए रूट चार्ट को देखकर ही घर से निकले।
सतर्क! उत्तराखंड के इन दो जिलों में मौसम विभाग का Red Alert
रविवार को बकरीद की नमाज को अदा की जाएगी। जिसके लिए शहर में बड़े वाहनों रोक दिया जाएगा। साथ शहर के अंदर की मस्जिद के सभी रास्तों को डायवर्ट कर दिया जायेगा। पुलिस ने सुबह 7 बजे से नमाज समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है।
CM धामी का बड़ा फैसला! अब होटलों में नहीं होंगे सरकारी कार्यक्रम
ड्यूटी/बैरियर प्वांईट
घंण्टाघर चौक
• बिन्दाल चौक
• किशननगर चौक
• बल्लूपुर चौक
• कौलागढ चौक
• टर्नर रोड़.
• सुभाष नगर तिराहा
• चन्द्रबन्दनी चौक
• मोथरोवाला
• धर्मपुर चौक
Breaking: शासन ने 50 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले
बिंदाल ईदगाह
• घंण्टाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा ।
मूसलाधार बरसात को लेकर प्रशासन अलर्ट पर
• दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा उक्त वाहन राजपुर रोड़ न्यू कैण्ट रोड़ से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे ।
• किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
• बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
सुभाषनगर क्लेमटाउन ईदगाह
• सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।
• आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा ।
• सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा