
The decorated bride kept waiting for the groom, but
कलियर थाना अंतर्गत आसफनगर ग्रंट गांव में दुल्हन की पास के गांव से ही बारात आनी थी लड़की पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी शादी में दान दहेज देने का सामान व लगभग हजारों मेहमानों का खाना का प्रोग्राम कर रखा था जब दोपहर तक लड़का पक्ष अपनी बारात लेकर के लड़की पक्ष के घर नहीं पहुंचा,
तो लड़की पक्ष के लोगों को शंका हुई कि बरात क्यों नहीं आ रही लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से बारात ना लाने की जानकारी करनी चाहिए तो लड़के पक्ष ने फोन नहीं उठाया इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वहा काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लड़की पक्ष के भाई ने आरोप लगाया है कि 1 साल हो गए हमने अपनी बहन का रिश्ता पास के गांव में ही किया था सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था,
आज बारात आनी थी लड़के पक्ष वाले दहेज में क्रेटा कार व दस लख रुपए की डिमांड कर रहे थे शायद इसीलिए बारात नहीं लाए हैं हमने बारात व शादी की पूरी तैयारी कर ली थी जिसमें लगभग 1 हजार मेहमानों का खाने का प्रोग्राम था जो बनकर कर तैयार हो चुका है बारात नही आने से लड़की पक्ष के परिजन हताश है और घर में मातम पसरा हुआ है लड़की पक्ष के लोग पुलिस में जाने की बात कह रहे।
वहीं धनोरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार ने बताया है कि असफनगर ग्रंट गांव में लड़का पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा था इसकी सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी जुटाई है अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है अगर तहरीर आती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।