उत्तराखंड

इंतजार खत्म 11 जुलाई को होगा 100 आवासों का आवंटन

Allotment of 100 houses will be over on July 11

रिपोर्ट मुकेश कुमार/नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने की घोषणा डॉ मोहन बिष्ट करेंगे गरीबों को आवास आवंटित
लालकुआं आंशिक संशोधन तथा लाभार्थियों के साथ अनुबंध की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नगर पंचायत द्वारा 100 लोगों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे वर्ष 2010 में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के प्रयासों से आईएच एस डी पी के तहत नगर पंचायत द्वारा 100 गरीब लोगों को निशुल्क आवास आवंटन की योजना के तहत शिलान्यास किया गया।

इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आवंटित होने वाले भवनों के पीछे मलिन बस्तियों में रहे रहे लोगों को सुविधाजनक भवन उपलब्ध कराना मकसद था यह योजना काफी तेजी से आगे बढ़ी और कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन रुड़की के द्वारा इसका जिम्मा लिया गया।

बाद में शासन द्वारा इस योजना के तहत आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए गए तथा योजना फिर तब्दील होकर के अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कांप्लेक्स के तहत जारी कर दी गई।

25 दिसंबर 2010 को शुरू की गई एकीकृत आवास एवं मलिन बस्ती कार्यक्रम योजना को बदलकर इसे न्यूनतम किराए पर लागू करने का मसौदा 27 फरवरी 2021 को जारी किया गया इस दौरान कुछ लाभार्थी शहर से बाहर चले गए या दुनिया में नहीं रहे और करीब 14 लोग चयन प्रक्रिया में अपात्र घोषित हो गए।

नगर पंचायत द्वारा दोबारा से चयन प्रक्रिया शुरू कर 100 लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार कर दी गई है और अब आंशिक संशोधन जिसके तहत निशुल्क आवास आवंटन की बजाय अब लाभार्थी को ₹500 प्रति माह की दर से किराया देना होगा और इसके अलावा बिजली पानी का बिल भुगतान करना होगा नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह तधा अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह का कहना है कि यह सब प्रक्रिया मेंटीनेंस के लिए की जा रही है।

इस संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह का कहना है कि 11 जुलाई को गरीबों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा गरीबों को आवास आवंटित कराए जाएंगे बहरहाल 2010 से शुरू की गई यह योजना 2022 यानि कि 12 साल के लंबे अंतराल के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button