नैनीताल दुग्ध संघ वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन बैठक निर्धारित

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं द्वारा 11 दिसंबर 2021 को स्थगित वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को अब दिनांक 15 दिसंबर 2021 कराया जाना निश्चित हुआ है । उक्त जानकारी देते हुए मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा बताया कि विगत 8 दिसंबर को जनरल विपिन रावत सी.डी.एस. के आक्समिक निधन के चलते दुग्ध संघ द्वारा 11 दिसम्बर को प्रस्तावित वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन को राजकीय शोक के चलते स्थगित कर दिया गया था जिसे अब दिनांक 15 दिसंबर 2021 को कराया जाना प्रस्तावित है। जिसकी जनपद के समस्त दुग्ध समिति प्रतिनिधियों को समाचार पत्रों व दुग्ध समिति के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।
बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ की 15 दिसंबर 2021 को प्रातः 11 बजे 71 एव 72 वी वार्षिक सामान्य का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेखा आर्या दुग्ध विकास मंत्री द्वारा किया जाएगा जिसमें अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार, बंशीधर भगत काबीना मंत्री उत्तराखंड सरकार अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथि नवीन दुमका विधायक लालकुआं, बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल, दीवान सिंह बिष्ट विधायक रामनगर, दान सिंह रावत अध्यक्ष सहकारी बैंक उत्तराखंड, गजराज बिष्ट पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद उत्तराखंड रहेगें ।
अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा जनपद के समस्त दुग्ध समिति प्रतिनिधियों से समय अंतर्गत वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में प्रतिभाग करने की अपील की है ।