Uncategorized
लालकुआं: डेढ़ घंटे में 160 व्यापारियों ने डाले वोट
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रोमांचक बना मुकाबला

लालकुआ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई यहा अम्बेडकर पार्क स्थित भवन में चल रहे चुनाव के लिए शुरुआती डेढ़ घंटे में 160 व्यापारियों ने वोट डाले हैं। अध्यक्ष पद समेत नौ पदों के लिए चुनाव होना है ।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रोमांचक मुकाबला बना है, जबकि महामंत्री के लिए पाच और संगठन मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनकी भाग्य का फैसला आज शाम को हो जाएगा।
इधर मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। मतगणना के बाद देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं प्रशासन की तरफ से मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।