उत्तराखंड
अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए अहम खबर:- बढ़ाई गई राशन कार्ड समर्पित समयावधि

important-news-for-ineligible-ration-card-holders-extended-ration-card-dedicated-time-period
Update: राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार “अपात्र को ना- पात्र को हां” अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि 31 मई, 2022 से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है।
उत्तराखंड: झोलाछाप चिकित्सक से उपचार के दौरान 2 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
यह जानकारी देते हुए आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति, सचिन कुर्वे ने बताया कि वर्तमान में अपात्र को ना पात्र को हां अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने हेतु 31 मई, 2022 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर दिनांक 30 जून 2022 कर दिया गया है ।