उत्तराखंड

एक घर में दुर्लभ किस्म की छिपकली निकलने से मचा हड़कंप

there-was-a-stir-due-to-the-release-of-a-rare-kind-of-lizard-in-a-house

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली क्षेत्र पुराना बिन्दूखत्ता स्थित तिवारी नगर के एक घर में आज दुर्लभ किस्म की छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के निकलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने छिपकली आने की सूचना गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को जिसके बाद वनक्षेत्राधिकारी ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तत्काल निर्देश दिये सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने छिपकली को पकड़ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

इधर वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि छिपकली आज सुबह लगभग 10 बजे से पुराना बिन्दूखत्ता तिवारी नगर निवासी बद्रीदत्त बुघानी के घर के अंदर खाने की तलाश में घूस गई जिसे देख परिवार में हडकंप मच गया बड़ी और जहरीली छिपकली होने से इससे लोगों को काफी खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि मॉनीटर लिजर्ड उत्तराखंड में कई स्थानों में पाई जाती है दुलर्भ प्रजाति में आने वाली इस छिपकली को मारने पर प्रतिबंध है जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में यह छिपकली ज़्यादा निकलती है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के वन्यजीव के आने पर वह वन विभाग को सूचित कर सकते हैं रेस्क्यू के दौरान टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता,वनकर्मी नीरज रावत और हरीश शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button