उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! 2 SSB जवानों की मौत
Uttarakhand: Car fell into a ditch uncontrollably! 2 SSB jawans killed

Uttarakhand: Car fell into a ditch uncontrollably! 2 SSB jawans killed
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : थल डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटना में एसएसबी के 02 जवानों की मृत्यु, कोतवाली डीडीहाट पुलिस व एसएसबी ने शवों को निकालकर की गयी पंचायतनामा/ पोस्टमार्ट की कार्यवाही
दिनांक 22.05.2022 को थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या UK07DT-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी।
जिसमें 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष एवं HC MT वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून सवार थे । उक्त दोनों की मृत्यु हो गई ।
थाना डीडीहाट पुलिस व SSB द्वारा शवों को डीडीहाट मोर्चरी लाया गया जहां SHO हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है । उपरोक्त दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया कर दिया गया है ।