उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसे में दो की मौत! चार घायल

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: NH-123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार थे। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट SDRF एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा मौके पहुंची और वहां से 8 लोगों को रेस्क्यू करके जिनको सीएससी नौगाव अस्पताल में भर्ती किया गया। वही अभी तक एक बॉडी रिकवर हो गई है।
तो क्या ये होगें उत्तराखंड के नए CM? लोगों की नब्ज टटोलने में हैं माहिर
एक बॉडी गाड़ी के नीचे तबी हुई बताई जा रही है और अभी एक मिसिंग है रेस्क्यू जारी है। यमुनोत्री हाईवे के पास एक ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। एक शव ट्रक के नीचे दबा है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है।
बता दें कि, ट्रक में कुल 11 लोग सवार थे। ट्रक खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अन्य लापता लोगों की खोज की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें ….