Dehradun:Arun nominated as President and Anil Senior General Secretary
अरूण अध्यक्ष और अनिल वरिष्ठ महासचिव मनोनीत
Dehradun:Arun nominated as President and Anil Senior General Secretary
देहरादून। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का उत्तराखंड मैं विस्तार करतेेेे हुए अरुण शर्मा अध्यक्ष की जिम्मेदारी जबकि अनिल सती को वरिष्ठ महामंत्री बनाया गया है ।
बड़ी ख़बर: फिर आया फटी जींस पर तीरथ सिंह का बयान
मीडिया फैडरेशन आफ इंडिया का उत्तराखण्ड प्रदेश हेतु अरूण शर्मा को अध्यक्ष और अनिल सती को वरिष्ठ महासचिव जबकि रविन्द्र नेगी को महासचिव, रानू राजपूत को उपाध्यक्ष और अनुराग गुप्ता को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है।
देहरादून: आंधी तूफान का कहर! यहाँ ट्रेक्टर ट्राली पर गिरा विशालकाय पेड़, 5 घायल
फैडरेशन के राष्टीय अध्यक्ष अरूण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही राज्य की पूरी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही सभी जिलों में फैडरेशन की ईकाइयों का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फैडरेशन पिछले कई सालों से लगातार पत्रकारों के हित हेतु कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
उन्होंने नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों से आशा की है से सभी आपसी मन मुटाव को भुलाकर पत्रकार हितों के लिए कार्य करेंगे। शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में पत्रकारों की हितों की लड़ाई फैडरेशन पिछले सात सालों से लड़ती आ रही है और भविष्य में भी यह जारी रहेगी।