big-news-tirath-singhs-statement-on-torn-jeans-came-again
पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर से फटी जींस पर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने कहा फटी जींस पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा ये भारतीय संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहा है।
आज उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम! कहां होगी बारिश और कहां साफ रहेंगे आसमान?
उन्होंने कहा कि फटी जींस वाले बयान पर लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर उनका खूब समर्थन किया कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय पहनावे को लेकर लोग मेरे समर्थन में आये हैं। अपने फटी जींस वाले बयान पर बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा पहले के लोग अपने फट्टे पुराने कपड़ों को सिलते थे, लेकिन आज के युवा खुद अपने कपड़ों को चाकू से काट रहे हैं।
बॉलीवुड: सलमान खान चाहकर भी नहीं कर सकते हैं शादी! पिता ने बताई सच्चाई
तीरथ सिंह रावत ने कहा वे आज भी अपने बयान पर टिके हैं। वे इस मामले पर गर्व महसूस करते हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा फटा कपड़ा पहनना हमारी संस्कृति में है ही नही तीरथ सिंह ने फटी जींस वाले बयान पर प्रतिक्रिया श्रीनगर गढ़वाल में दी। यहां तीरथ सिंह रावत ने धार्मिक संगठन इस्कॉन के कार्यक्रम में शिरकत।
इस दौरान उन्होंने कहा इस्कॉन देश भर में बेहतर कार्य कर रहा है. युवा इस धार्मिक संगठन के साथ जुड़ कर धर्म कर्म की बातें कर रहे हैं। बता दें हाल के दिनों में मुम्बई में न्यूज मेकर अचीवर अवॉर्ड के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत को बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशियन अवॉर्ड से नवाजा गया।