uttarakhand-youth-dies-after-tree-falls-on-bike-due-to-strong-storm
कालाढूंगी/हल्द्वानी :- मुकेश कुमार: बीती की रात्रि आयी तेज़ आंधी में एक चलती बाइक पर पेड़ गिर जाने से कालाढूंगी निवासी एक युवक की मौत हो गयी जिसे मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना रामनगर कोतवाली के अंतर्गत की है।
ब्रेकिंग: ट्रांसफ़र को लेकर अब शिक्षा विभाग में ये बड़ा आदेश जारी
बताते चलें कि बीती देर रात आई तेज आंधी तूफान के चलते हैं कालाढूंगी वार्ड नम्बर 5 निवासी एवं नगर पंचायत में सफाई कर्मी (पर्यावरण मित्र) के पद पर कार्यरत प्रेम वाल्मीकि के पुत्र धीरज, नीरज एवं इनका साथी दान सिंह, एक विवाह में ढोल बजाकर बाइक से वापस लौट रहे थे कि अचानक इनकी बाइक पर पेड़ गिर गया जिस हादसे में धीरज की मृत्यु हो गयी।
दुःखद हादसा: रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश! दो पायलट की मौत
जबकि नीरज व दान सिंह गंभीर घायल हो गए रामनगर पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
केदारनाथ मार्ग में घायल उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर